जयपुर . मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस ने शनिवार को शहर के कुख्यात गुंडे हेमंत यादव को नंदा नगर से उठा लिया है. हेमंत यादव पर हत्या और अड़ीबाजी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हेमंत को इंदौर में कतिपय भाजपा नेताओं का नजदीकी माना जाता है. यह भी सही है कि शिवराज सरकार में भी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी और मई 2017 में इसका छह माह के लिए जिला बदर भी किया था.
थाना प्रभारी परदेशीपुरा एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 261/19 धारा 420,406,467,468,471 भादवि अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर, प्रकरण के मुख्य आरोपी हेमंत यादव को गिरफ्तार किया गया है.
उक्त प्रकरण श्रीकांत जमीदार पिता स्व. रावनिहाल करण की भूखंड जिसका म्यु-भवन क्रमांक 38 है, को वर्ष 1934 में किराये पर दिया था जो कि सियागंज में स्थित है. उक्त भूखंड को षड़यंत्र पूर्वक न केवल कब्जा किया बल्कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर क्रय-विक्रय की सीरीज तैयार कर करोड़ों की भूमि का अधिपत्य प्रार्थी से छीन लिया.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध करते हुये मुख्य आरोपी हेमंत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण की विवेचना विधिवत गंभीरता पूर्वक की जा रही है. प्रकरण के मुख्य आरोपी हेमंत का पूर्व आपराधिक रिकाॅर्ड निम्नवत है-
1.परदेशीपुराअप.क्र. 257/98 धारा 307/120 भादवि
2.परदेशीपुरा अप.क्र.116/99 धारा 341/324/294/147/148/149/326/506 भादवि
3.कनाड़िया अप.क्र.253/16 धारा 420 भादवि
4.लसूड़िया अप.क्र.157/09 धारा 302/307/34 भादवि
5.लसूड़िया अप.क्र.324/12 धारा 307/34 भादवि
6.एम.आई.जी.अप.क्र. 586/98 धारा 307/34 भादवि
7.छोटी ग्वालटोली अप.क्र.172/95 धारा 147/148/149/294/506भादवि
8. एम.आई.जी. अप.क्र.718/95 धारा 324/506 भादवि
9. एम.आई.जी. अप.क्र.257/98 धारा 307/120 भादवि
10. एम.आई.जी. अप.क्र. 871/01 धारा 294/506 भादवि
11. हीरानगर अप.क्र. 220/02 धारा 448/506/34 भादवि
12. हीरानगर अप.क्र. 534/02 धारा 25 आर्म्स एक्ट
13. हीरानगर अप.क्र. 647/02 धारा 294/323/506 भादवि
14. हीरानगर अप.क्र. 223/2000 धारा 452/294/323/426/34 भादवि
15 हीरानगर अप.क्र. 191/03 धारा 447/294/506/34 भादवि
16 हीरानगर अप.क्र. 453/10 धारा 327/329/294/506/34 भादवि
17 एम.आई.जी. अप.क्र. 430/11 धारा 452/427/294/506/34 भादवि
18 एम.आई.जी. अप.क्र. 313/03 धारा 294/323/506/341/34 भादवि
19 कनाड़िया अप.क्र. 253/16 धारा 420/467/468 भादवि
20 अप.क्र. 588/93 धारा 307/34 भादवि
21 अप.क्र. 162/96 धारा 147/148/294/506 भादवि
22 अप.क्र. 216/99 धारा 341/294/324/506/34 भादवि
23 अप.क्र. 361/99 धारा 341/294/324/147/148
24 अप.क्र. 228/2000 धारा 162/201/323/126/31 भादवि
25 अप.क्र. 633/08 धारा 294/323/506/34 भादवि
26 विजय नगर अप.क्र. 893/18 धारा 384/294/506/34 भादवि
प्रकरण में सह आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है. माफिया के विरूद्ध छेड़े गये अभियान में इसे अहम सफलता माना जा रहा है.
इंदौर पुलिस ने माफिया के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए शनिवार को हेमंत यादव को गिरफ्तार किया. हेमंत यादव पर इंदौर के विधानसभा क्रमांक-2 में रंगदारी करने, हफ्ता वसूली करने, सूदखोरी करने, विवाद वाली जमीनों को खरीदने, लोगों की जमीन पर कब्जा करने के अनेक प्रकरण दर्ज हैं. पिछले दिनों इंदौर के प्रतिष्ठित उद्योगपति भरत मोदी ने आरोप लगाया था कि हेमंत ने उनकी निपानिया स्थित भूमि पर जबरन कब्जा किया है. भरत मोदी ने पहले कैलाश विजयवर्गीय से इसकी शिकायत की बाद में तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी को भी शिकायत सौंपी गई थी. बताया जाता है कि इंदौर पुलिस हेमंत यादव को जिला बदर कर सकती है.
100 अपराधी निशाने पर
सूत्रों का कहना है कि इंदौर पुलिस ने लगभग 100 गुंडों की सूची तैयार की है. अगले कुछ दिन में इन सभी गुंडों पर रासुका लगाकर जेल भेजा जा सकता है. इनमें से कुछ को जिला बदर भी किया जा सकता है.