मानगढ़ धाम पर बनेगी फिल्म, प्रसिद्ध निर्देशक कीर्ति कुमार से चर्चा, मार्गदर्शन!

दिल्ली : आजादी के आंदोलन में मानगढ़ का नाम और आदिवासियों की शहादत स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है, जहां वर्ष 1913 में अंग्रेजी फौज ने भगत आंदोलन के नेता और प्रसिद्ध समाज सुधारक गोविंद गुरु के समर्थकों को गोलियों से भून दिया था.


मानगढ़ धाम पर हिंदी में फिल्म बनाने की योजना पर कार्य शुरू हुआ है तथा इस संबंध में बाॅलीवुड की अनुभवी सेलिब्रिटी से चर्चाएं भी प्रारंभ की गई हैं, ताकि उनके अनुभव, मार्गदर्शन का फायदा मिल सके.


पहली वागड़ी फिल्म के निर्देशक प्रदीप द्विवेदी ने आंटी नंबर 1, हत्या जैसी सुपरहिट फिल्में देनेवाले प्रसिद्ध निर्देशक कीर्ति कुमार से मुलाकात की और मानगढ़ धाम विषयक जानकारी देते हुए उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया.


प्रदीप द्विवेदी ने एमपी, राजस्थान और गुजरात के संयुक्त क्षेत्र के निवासियों से अनुरोध किया है कि मानगढ़ से संबंधित विभिन्न तथ्यात्मक जानकारियां, सुझाव आदि भेजें एवं इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति व्हाट्सएप नं. (WhatsApp 8875530336) पर संदेश प्रेषित करें.


उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक, कलाकार, लेखक आदि के चयन का कार्य मकर संक्रांति के बाद शुरू किया जाएगा.